अमरीकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 21 को जयपुर दौरे पर

अमरीकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 21 को जयपुर दौरे पर
X

अमरीकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी भारतीय मूल की पत्नी उषा चिलुकुरी राजधानी जयपुर के तीन दिवसीय दौरे पर 21 अप्रैल को आ रहे हैं। गुरुवार को सचिवालय में मुख्य सचिव के स्तर पर इस दौरे की तैयारियों को लेकर बैठक भी ली गई थी। जानकारी के अनुसार, वेंस की सुरक्षा को लेकर अमेरिका से तीन सैन्य सी ग्लोब मास्टर विमान पहले ही जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं। जेडी वेंस यहां आमेर फोर्ट का भ्रमण करेंगे। इसके लिए 22 अप्रैल को आमेर फोर्ट को आम लोगों के लिए बंद रखा गया है।

प्रशासन ने उनके स्वागत को लेकर बड़ी तैयारियां कर रखी हैं। वेंस 21 अप्रैल को रात 9:30 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वे रात 10 बजे रामबाग पैलेस होटल पहुंचेंगे। इसके बाद 22 अप्रैल को सुबह नौ बजे वेंस अपनी पत्नी के साथ आमेर महल देखने पहुंचेंगे। यहां वे करीब ढाई घंटे तक रुकेंगे। आमेर महल के गेट पर हथिनी चांद और पुष्पा उनके स्वागत में फूलों की वर्षा करेंगी। हाथी गांव विकास समिति के अध्यक्ष बल्लू खान ने बताया कि दोनों हथनियों के चांदी के होदे लगाए जाएंगे।

इसके बाद वे जलमहल, जंतर मंतर, हवामहल भी देखेंगे। उनका स्वागत वैसे ही होगा जैसे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का जयपुर भ्रमण पर किया गया था। जयपुर भ्रमण के बाद वेंस 23 अप्रैल को यहां से आगरा का ताजमहल देखने को रवाना हो जाएंगे।

Tags

Next Story