गणेश चतुर्थी पर इन 14 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, जयपुर में लगी झड़ी

जयपुर: राजस्थान में मानसूनी बारिश का दौर पिछले एक सप्ताह से जारी है। पूर्वी राजस्थान के जिलों में भारी से अति भारी बारिश हो रही है, जबकि पश्चिमी राजस्थान के जिलों में मध्यम से तेज बारिश का दौर जारी है। शुक्रवार 6 सितंबर को जयपुर सहित प्रदेश के करीब 20 जिलों में रुक-रुक कर तेज बारिश का दौर जारी रहा। दिनभर घनघोर और काले बादलों की आवाजाही रही। शनिवार 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी है। मौसम विभाग के मुताबिक, गणेश चतुर्थी को भी प्रदेशभर में घनघोर बादलों की आवाजाही के साथ कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। प्रदेश के कुल 33 जिलों (पुराने जिलों के हिसाब से) में से 28 जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन 28 में से 14 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है।
राजस्थान में आज किन जिलों में बरसेंगे बादल
मौसम केंद्र जयपुर की ओर से हर तीन घंटे बाद मौसम का ताजा अपडेट बताया जाता है। ताजा अपडेट के मुताबिक, शनिवार 7 सितंबर को प्रदेश के 5 जिलों बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर और जैसलमेर को छोड़कर शेष 28 जिलों में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। इन 28 में से 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें अजमेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर और पाली शामिल है। इन 14 में से 5 जिलों बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद और उदयपुर में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
राजस्थान में क्यों हो रही भारी बारिश?
परिसंचरण तंत्र उत्तर-पूर्वी राजस्थान और आसपास के क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है। सतह से 5.8 किलोमीटर तक घेरा बनाकर छाया हुआ है। कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है। इस कारण पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी 2 दिन मानसून सक्रिय रहने की संभावना है। 7 सितंबर को उदयपुर, अजमेर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम और कहीं-कहीं भारी के साथ अति भारी बारिश होने की संभावना है। जोधपुर, बीकानेर, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ भागों में भी मध्यम दर्जे की बारिश के साथ कहीं-कहीं तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है।