अलवर, भरतपुर, जयपुर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं में मौसम ने करवट ली ,धूलभरी आंधी चली,कुछ शहरों में बूंदाबांदी

X
By - भारत हलचल |13 May 2025 10:27 PM IST
जयपुर प्रदेश में आज दोपहर बाद अलवर, भरतपुर, जयपुर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं में मौसम ने करवट ली आसमान पर बादल छाए और धूलभरी आंधी चली। कुछ शहरों में बूंदाबांदीभी हुई। जबकि बाड़मेर, जैसलमेर में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ। वहीं, मंगलवार रात तक 7 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने 14 मई को राजस्थान के 11 जिलों में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, 15 मई से उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के जिलों में हीटवेव चलने की आशंका जताते हुए 3 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
Next Story
