बिजली गिरने से महिला की मौत, एक घायल

X
By - भारत हलचल |12 May 2025 7:17 PM IST
उदयपुर जिले के वल्लभनगर थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे में तीन बकरियां भी मौके पर ही मर गईं।
पुलिस के अनुसार टमुबाई गाडरी (44) और कंकूबाई गाडरी (50) अपने गांव के पास स्थित खेत में बकरियां चराने गई थी। रविवार शाम को तेज गर्जना और आसमान में काले बादलों के बीच बारिश से बचने के लिए दोनों महिलाएं एक पेड़ के नीचे शरण लेने लगीं। तभी अचानक जोरदार बिजली गिरने से टमुबाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कंकूबाई गंभीर रूप से घायल हो गई।
Tags
Next Story
