वृक्ष जन्म दिवस पर दीपक जलाकर की पूजा- अर्चना
चितौड़गढ़, । सात वर्ष पूर्व लगाये गये किसी पौधे के आज वृक्ष के रूप में पल्लवित होने पर उसका सातवाँ वृक्षारोपण दिवस के रूप में दीपक जलाकर पूजा अर्चना कर वृक्ष जन्म दिवस का अनूठा कार्यक्रम चितौड़गढ़ मुख्यालय के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के राजकीय महाविद्यालय स्तरीय कन्या छात्रावास में आयोजित किया गया।
विभाग के उप निदेशक अशिन शर्मा ने बताया कि वर्ष 2017 में आज ही के दिन उक्त छात्रावास परिसर में तत्कालीन उप वन सरंक्षक शारदा प्रताप सिंह, उप वन संरक्षक मुकेश सैनी अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानमल खटीक, उप खण्ड अधिकारी सुरेश खटीक विभाग के सहायक निदेशक ओम प्रकाश तोषनीवाल, छात्रावास अधीक्षीका कल्पना दशोरा एवं छात्रावासी बालिकाओं ने छात्रावास परिसर में 25 से अधिक पौधे लगाये उनमें से अधिकांश पौधे आज वृक्ष का रूप ले चुके हैं और परिसर में फल, फूल एवं छाया प्रदान कर रहे हैं।
इन सभी वृक्षों को आज तत्कालीन उपखण्ड अधिकारी जो अभी चितौड़गढ़ में राजस्व अपील अधिकारी के पद पर पदस्थापित हैं सुरेश खटीक, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित, तत्कालीन सहायक निदेशक जो वर्तमान में सयुक्त निदेशक हैं और चितौड़गढ़ में बाल अधिकारिता विभाग में पदस्थापित हैं ओम प्रकाश तोषनीवाल, विकास अधिकारी अभिषेक शर्मा, डी.पी.एम. राजीविका महेन्द्र मेहता, पर्यावरणविद एवं पौधारोपण प्रहरी भगवान लाल झंवर, विभाग के परिवीक्षा अधिकारी विकास खटीक, तत्कालीन छात्रावास अधीक्षीका ज्योति लढ्ढा, कल्पना दशोरा, जाजम परिवार के हेमेन्द्र टॉग्या, लोकेश सोनी, नारायण प्रसाद मीणा, छात्रावास अधीक्षीका ममता चौधरी, सोनू यादव, छात्रावासी बालिकाओं ने 7 वर्ष पूर्व लगाये गये अक्षोक वृक्ष की दीपक जलाकर पूजा अर्चना कर इन वृक्षों का सातवाँ वृक्षारोपण जन्म दिवस के रूप में मनाया। साथ ही सभी अधिकारियों ने जिले में संचालित हरित चितौड़ अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया ।