सड़क सुरक्षा अभियान के तहत यमराज ने दिया ट्रैफिक नियमों की दी नसीहत

धौलपुर। सड़क सुरक्षा अभियान के तहत रविवार को गुलाब बाग ट्रैफिक प्वाइंट पर एक अनोखा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां यमराज और चित्रगुप्त स्वयं सड़क पर उतरे और वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की नसीहत दी।
जिला परिवहन अधिकारी गौरव यादव ने बताया कि यह कार्यक्रम यातायात पुलिस, सकल दिगंबर जैन समाज और यूट्यूबर्स के सहयोग से आयोजित किया गया। नुक्कड़ नाटक के रूप में प्रस्तुत इस कार्यक्रम में यमराज बने बनवारी जैन और चित्रगुप्त बने विमल जैन ने ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वाले चालकों को चेताया कि यदि वे नियमों का पालन नहीं करेंगे तो परलोक में उनसे भेंट तय है।
परिवहन निरीक्षक हेमंत शर्मा ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों का उद्देश्य लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। वहीं यातायात प्रभारी बलविंदर सिंह ने कहा कि नाटक के माध्यम से लोगों तक संदेश पहुंचाना अधिक प्रभावी तरीका है।
कार्यक्रम में यूट्यूबर्स शहनाज खान, जफर मोहम्मद, इम्तियाज़ खान, फैजान खान और राहुल खान ने भी भाग लेकर ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी। इस दौरान सकल दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष धनेश जैन, मंत्री अमित जैन, पवन जैन सहित कई समाजजन उपस्थित रहे।
नुक्कड़ नाटक के दौरान राहगीर बड़ी संख्या में रुक गए और यमराज के साथ फोटो खिंचवाते नजर आए। परिवहन विभाग की इस पहल को लोगों ने सराहा और इसे सड़क सुरक्षा के लिए प्रभावी जागरूकता अभियान बताया।
