बीकानेर बॉर्डर पर पाकिस्तान जाने की कोशिश में युवक गिरफ्तार, सुरक्षा एजेंसियां करेंगी पूछताछ

बीकानेर बॉर्डर पर पाकिस्तान जाने की कोशिश में युवक गिरफ्तार, सुरक्षा एजेंसियां करेंगी पूछताछ
X


बीकानेर जिले में भारत पाकिस्तान सीमा के पास संदिग्ध रूप से घूम रहे एक युवक को सेना ने पकड़ा है। वह पाकिस्तान में घुसने का रास्ता तलाश रहा था। जवानों ने उसे सत्रह केवायडी इलाके से हिरासत में लिया और बाद में पुलिस को सौंप दिया। रविवार को सेना और सुरक्षा एजेंसियां उससे संयुक्त पूछताछ करेंगी।थानाधिकारी सुरेंद्र प्रजापत के अनुसार शनिवार शाम युवक सीमा क्षेत्र में पाकिस्तान जाने की बात कर रहा था। वह ऐसा रास्ता खोज रहा था जिससे सीमा पार करना आसान हो सके। इस गतिविधि की जानकारी आर्मी इंटेलिजेंस को मिली और उसे तुरंत पकड़ लिया गया।संदिग्ध युवक की पहचान आंध्र प्रदेश निवासी प्रशांत वेदम के रूप में हुई है। आशंका जताई जा रही है कि वह एक बार फिर पाकिस्तान जाने की कोशिश कर रहा था। विशाखापटटनम से बीकानेर के भारत पाकिस्तान बॉर्डर तक पहुंचने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। बीएसएफ और सेना के अधिकारी उससे पूछताछ करेंगे।

प्रारंभिक पूछताछ में यह तथ्य भी सामने आया कि प्रशांत वर्ष दो हजार सत्रह में भी पाकिस्तान जा चुका है। वह करणी पोस्ट के पास से सीमा पार कर गया था और पाकिस्तान आर्मी ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। बाद में वर्ष दो हजार इक्कीस में उसे अटारी बॉर्डर के रास्ते भारत को लौटा दिया गया।सेना को उसकी बातों पर भरोसा नहीं है और वे उसके दोबारा पाकिस्तान जाने की वजह को गंभीर मान रहे हैं। पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि वह रावलपिंडी में किसी महिला से मिलने के लिए पाकिस्तान जाने की कोशिश कर रहा था। इसकी पुष्टि संयुक्त पूछताछ के बाद ही हो सकेगी।

Next Story