डीजे लगाते समय हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत

जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के काला खोह गांव में एक दर्दनाक हादसे में 27 वर्षीय युवक गिर्राज सिंह नरुका की मौत हो गई। वह डीजे लगाने के दौरान 11 हजार केवी की हाई वोल्टेज बिजली लाइन की चपेट में आ गया था। मृतक अलवर शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र के नयाबास का निवासी था और परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था।
जानकारी के अनुसार गिर्राज डीजे सेटअप के काम से काला खोह गांव गया था, वहां कार्यक्रम स्थल पर डीजे का गेट लगाते समय वह हाई वोल्टेज विद्युत लाइन के संपर्क में आ गया। इसी दौरान डीजे का भारी गेट भी अचानक टूटकर उसके ऊपर गिर पड़ा। गंभीर झटका लगने और गेट के नीचे दबने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि गिर्राज की दो वर्षीय बेटी भी है और परिवार पूरी तरह उसकी कमाई पर निर्भर था। मृतक के जीजा ने बताया कि गेट भारी था और तीन लोग उसे लगाने में लगे हुए थे। इसी दौरान गेट का संतुलन बिगड़ा और वह बिजली लाइन की ओर झुकते हुए टूटकर गिर गया।
अकबरपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है खासतौर पर यह पता लगाया जा रहा है कि गेट अचानक कैसे गिरा और बिजली लाइन के संपर्क में कैसे आया। प्रारंभिक तौर पर यह आशंका जताई जा रही है कि गेट से किसी अन्य व्यक्ति ने छेड़छाड़ की, जिससे उसका संतुलन बिगड़ा और हादसा हुआ।
बहरहाल इस दुखद हादसे के बाद मृतक के परिजनों ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है ताकि परिवार का गुजर-बसर हो सके। फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी है।