ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से युवक की मौत, परिजन धरने पर बैठे

टोंक जिले के घाड़ थाना क्षेत्र के जलसीना गांव में सोमवार रात को बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए परिजन और ग्रामीण शव को मौके पर रखकर धरने पर बैठ गए।
हादसा सोमवार रात करीब 8 बजे हुआ, जब युवक पैदल अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान बनास नदी से बजरी भरकर हाईवे की ओर जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उसे टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया।
ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे और आरोपी ट्रैक्टर चालक को पकड़ने, आर्थिक सहायता देने और अन्य मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए। पूरे सोमवार की रात परिजन और लोग धरने पर बैठे रहे। घाड़ थाना प्रभारी हरिराम वर्मा पुलिस जाप्ते के साथ पहुंचे और शव उठाने के लिए समझाइश दी, लेकिन परिजन और ग्रामीण नहीं माने।मंगलवार सुबह करीब 10 बजे परिजन और पुलिस के बीच सहमति बनी। हत्या का मामला दर्ज कर जांच करने, पांच लाख रुपए की चिंरजीवी योजना के तहत मृतक के परिजनों को राशि दिलाने और एक्सीडेंट क्लेम की राशि देने का आश्वासन मिलने के बाद परिजन ने शव उठाया।
