“अरावली बचेगी तभी राजस्थान बचेगा” के नारे के साथ निंबाहेड़ा से चित्तौड़गढ़ तक अरावली बचाओ पदयात्रा

“अरावली बचेगी तभी राजस्थान बचेगा” के नारे के साथ निंबाहेड़ा से चित्तौड़गढ़ तक अरावली बचाओ पदयात्रा
X

निंबाहेड़ा |राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन से निंबाहेड़ा युवा कांग्रेस–NSUI परिवार, द्वारा आगामी 30 दिसंबर को आयोजित होने वाली “अरावली बचाओ पदयात्रा” के लिए गुरुवार को सायं 4 बजे पेच एरिया परिसर स्थित कांग्रेस कार्यालय पर पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना द्वारा पोस्टर एवं टीशर्ट का विमोचन किया गया।

इस अवसर पर पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने पदयात्रा के पोस्टर एवं टी-शर्ट का विमोचन करते हुए कहा कि अरावली पर्वतमाला राजस्थान की जीवन रेखा है,इसका संरक्षण केवल सरकार की नहीं बल्कि समाज के हर नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है।

अरावली संरक्षण के लिए युवाओं की निर्णायक पहल और

यह पदयात्रा आगामी 30 दिसंबर को प्रातः पेच एरिया परिसर कांग्रेस कार्यालय निंबाहेड़ा से प्रारंभ होकर जिला कलेक्टर कार्यालय, चित्तौड़गढ़ तक पहुँची, जहाँ युवाओं ने अरावली पर्वतमाला के संरक्षण, अवैध खनन पर पूर्ण रोक,भूजल स्तर बचाने एवं पर्यावरण संतुलन बनाए रखने की माँग को मजबूती से उठाया जाएगा।

युवाओं ने हाथों में पोस्टर,और बैनर से यह संदेश दिया कि यदि आज अरावली नहीं बचेगी तो आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ हवा, सुरक्षित जल स्रोत और हरित पर्यावरण नहीं मिल पाएगा।“यह केवल पदयात्रा नहीं, बल्कि पर्यावरण रक्षा का संकल्प है”पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने अपने संबोधन में कहा कि“यह पदयात्रा केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि प्रकृति और भविष्य की रक्षा का संकल्प है। अरावली पर्वतमाला को बचाना राजस्थान को बचाने जैसा है। युवाओं की यह चेतना आने वाले समय में एक बड़ा जनआंदोलन बनेगी।” आंजना ने कहा कि अरावली पर हो रहा अंधाधुंध अवैध खनन पर्यावरण, जलस्तर और जैव विविधता के लिए गंभीर खतरा बन चुका है,जिसे हर हाल में रोका जाना आवश्यक है।“अरावली बचेगी तभी राजस्थान बचेगा”

निंबाहेड़ा युवा कांग्रेस एवं एन एस यू आई परिवार द्वारा आयोजित यह पदयात्रा आने वाली पीढ़ियों के लिए हरित भविष्य, स्वच्छ पर्यावरण और संतुलित प्रकृति की दिशा में एक मजबूत और सकारात्मक कदम साबित होगी।

इस अवसर पर छोटी सादड़ी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान मनोहरलाल आंजना,सुभाष चंद्र शारदा, पुरण आंजना, क्रय विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष गोपाल आंजना, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम झवर, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सम्पत धाकड़,नगर कांग्रेस अध्यक्ष बंसीलाल राइवल,नगर कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव रविप्रकाश सोनी, चित्तौड़गढ़ जिला फुटबॉल संघ के कोषाध्यक्ष मनोज पारख, विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, जिला कांग्रेस कमेटी सचिव नुसरत खान, वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश गोयल, ब्लाक युवा कांग्रेस अध्यक्ष बलवंत जाट, नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष रोमिल चौधरी,कांग्रेस मंडल अध्यक्ष पिंकेश जैन, निंबाहेड़ा एन एस यू आई के विधानसभा अध्यक्ष दीपक धाकड़, नगर एन एस यू आई अध्यक्ष राहुल सेन, ब्लाक एन एस यू आई अध्यक्ष भंवर सिंह शक्तावत,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पंकज शर्मा, कन्हैयालाल धाकड़,बंटी मीणा,मुकेश जाट,सत्यनारायण शर्मा,बाबू खान मेव, राजेश अस्तौलिया, विक्रम अहीर,सलीम शहजादा,आशुतोष टांक दिलखुश मीणा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन जनप्रतिनिधिगण अग्रिम संगठनों से जुड़े समस्त पदाधिकारीगण, गणमान्यजन उपस्थित थे।

Next Story