लौह पुरुष' सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन

निम्बाहेड़ा। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में निंबाहेड़ा में "Run for Unity" कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
रैली का शुभारंभ उपखण्ड कार्यालय से हुआ जो शेखावत सर्कल, परशुराम सर्कल, चंदन चौक, पंचौली चौराहा, चित्तौड़ी दरवाजा, मालगोदाम मार्ग होते हुए नेहरू उद्यान पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। रैली में भाग ले रहे प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा ध्वज लेकर "एक भारत – श्रेष्ठ भारत" के नारे लगाए और सरदार पटेल के एकता एवं राष्ट्रनिर्माण के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक अशोक नवलखा ने एकता एवं स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल के अदम्य साहस, दूरदर्शिता और नेतृत्व ने भारत को अखंडता का स्वरूप प्रदान किया। आज हमें उनके आदर्शों पर चलते हुए देश की एकता और विकास में योगदान देना चाहिए।
रैली में उपखण्ड अधिकारी विकास पंचौली, पुलिस उप अधीक्षक बद्रीलाल राव, भाजपा नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, तहसीलदार घनश्याम जरवार, कोतवाली थानाधिकारी रामसुमेर मीणा, भाजपा नगर उपाध्यक्ष पुष्कर सोनी, मनोज मालू, नगर मंत्री रतन वैष्णव, धर्मपाल जाट, भाजयुमो नगर महामंत्री डॉ. आशीष टांक, चिराग मंत्री, दिनेश सोमानी आदि सहित सीएलजी सदस्य, पुलिस मित्र, पुलिस स्टॉफकर्मी, जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, सामाजिक कार्यकर्ता एवं नगरवासी उपस्थित रहे। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
