अगले दो महीने इन 6 राशि के लोगों को करेंगे मालामाल

अगले दो महीने इन 6 राशि के लोगों को करेंगे मालामाल
X

ज्योतिष में बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा गया है. साथ ही बुध को बुद्धि, ज्ञान, धन, सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य का भी कारक ग्रह माना जाता है. इसलिए कहा जाता है कि जिसकी जन्मकुंडली में बुध मजबूत होते हैं, उस व्यक्ति के जीवन में धन-समृद्धि की कमी नहीं रहती है. ज्योतिष की मानें तो बुध ग्रह का यह गोचर कई राशियों के लिए बेहद शुभ साबित होने वाला है. इस दौरान इन राशि वालों को धन प्राप्ति होगी और करियर-व्यापार में भी सफलता मिलेगी. ऐसे में आइए जानते हैं बुध गोचर किन राशियों के लिए रहेगा लकी.

सभी ग्रह समय-समय पर राशि परिवर्तन करते हैं. फिलहाल बुध कर्क राशि में विराजमान हैं. अब 5 अगस्त 2024 को बुध ग्रह भी सूर्य की स्वराशि यानी सिंह में प्रवेश करेंगे और 24 दिनों तक इसी अवस्था में रहेंगे. इसके बाद वे अपनी उच्च यानी कन्या राशि में जाएंगे. ऐसे में 5 अगस्त से लेकर अगले दो महीने तक बुध का बहुत अच्छा प्रभाव रहने वाला है.

5 अगस्त की रात 10 बजकर 27 मिनट पर बुध कर्क राशि की यात्रा समाप्त कर सिंह में प्रवेश करेंगे और कई राशियों पर अपनी कृपा बरसाएंगे. इस गोचर का लाभ, कमर्शियल कंपनी, कारोबारी, रियल स्टेट, तकनीकी क्षेत्र से जुड़े लोगों को इस मिलेगा. बुध के सिंह राशि में गोचर से उनकी प्रिय राशियों- मिथुन, सिंह, कन्या, तुला, मकर और कुंभ राशि वालों का गोल्डन टाइम शुरू हो जाएगा. इन 6 राशियों पर बुध का अगले दो महीने तक अच्छा प्रभाव रहेगा.

मिथुन राशि

बुध ग्रह की चाल का मिथुन राशि वालों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा. आपके परिवार में खुशियां आएंगी और शुभ समाचार भी मिल सकता है. करियर के क्षेत्र में अच्छे बदलाव देखने को मिलेंगे और कुछ लोगों को प्रमोशन भी मिलेगा. निजी जीवन में परेशानियों का हल निकलेगा और सेहत भी दुरुस्त रहेगी. यात्राओं पर जाने का मौका मिलेगा और ये यात्राएं सुखद और फायदेमंद भी साबित होंगी. भाग्य का आपको पूरा साथ मिल सकता है.

सिंह राशि

बुध का सिंह राशि में गोचर सिंह राशि वालों के लिए बहुत लाभदायक होगा. सिंह राशि वालों को नौकरी में प्रमोशन मिलेगा और साथ ही बड़ा पद प्राप्त हो सकता है. इसके साथ ही आप दुश्मनों पर विजय प्राप्त करेंगे. आपको मनचाहे कार्यों में मिल सफलता मिल सकती है और जीवनसाथी के साथ प्रेम बना रहेगा. विदेश घूमने की ख्वाहिश पूरी हो सकती है.

कन्या राशि

बुध राशि परिवर्तन के दौरान आपका भाग्योदय होगा और कोई बड़ी खुशखबरी आपको मिल सकती है. धन में वृद्धि होगी और उधार चुका पाने में आप कामयाब होंगे. आपके प्रयासों का अच्छा रिजल्ट मिल सकता है. निजी जीवन में अपने पार्टनर के साथ अच्छे पल बिता सकते हैं. अच्छे लोगों से संपर्क होगा जिससे कारोबार में लाभ की प्राप्ति होगी.

तुला राशि

शुक्र के स्वामित्व वाली तुला राशि वालों के लिए भी बुध का वक्री होना फायदेमंद साबित होगा. आपको निवेश के धन से मुनाफा होगा और आपकी बाधाएं इस दौरान दूर हो सकती हैं. तुला राशि के स्टूडेंट्स को प्रतियोगी परीक्षाओं में इस दौरान सफलता प्राप्त होगी. प्रेम और वैवाहिक जीवन में अच्छे अनुभव प्राप्त करेंगे. प्रेम विवाह के लिए रास्ते खुलेंगे. हालांकि सेहत को लेकर थोड़ा सावधानी बरतनी चाहिए.

मकर राशि

ग्रहों के राजकुमार बुध का गोचर मकर राशि वालों पर खूब कृपा बरसने वाला है. इस दौरान व्यापारियों की आमदनी बढ़ेगी और व्यापारियों को खूब लाभ होगा.जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा. साथ ही इस समय आपके करियर का ग्राफ ऊंचा होगा और खूब तरक्की मिलेगी. सोचे हुए काम पूरे होंगे और परिवार का पूरा साथ मिलेगा. आर्थिक रूप से यह समय आपके लिए बढ़िया रहने वाला है.

अगले दो महीने इन 6 राशि के लोगों को करेंगे मालामाल

कुंभ राशि वालों पर भी बुध राशि के गोचर के कारण बेहतर परिणाम देखने को मिल सकते हैं. नौकरी पेशा लोगों के तरक्की मिल सकती है लेकिन नई जिम्मेदारी मिलने से दबाव की स्थिति का अनुभव कर सकते हैं. बिजनेस करने वाले लोग मुनाफा कमाएंगे और आय में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. इस गोचर के दौरान मांगलिक कार्य का योग बन रहा है.

Next Story