रेगर को बैशाखी मिली

X
By - Bhilwara Halchal |27 Feb 2024 10:34 AM
भीलवाड़ा - श्री गणेश उत्सव प्रबन्ध एवं सेवा समिति भीलवाड़ा द्वारा लादूराम रेगर निवासी गांगलास (रायला) का पैर कट जाने से महात्मा गांधी चिकित्सालय के बेंच नम्बर 22 सर्जिकल वार्ड में भर्ती था। समिति के अध्यक्ष उदय लाल समदानी ने बताया कि लादूलाल रेगर को बैसाखी दी गई ताकि वह स्वयं चलकर अपने गांव जा सके। इस दौरान राजेन्द्र कुमार पंचोली, नर्स अंजना शर्मा व डॉ. मीना उपस्थित थे।
Next Story