तपस्वियों का किया बहुमान
चित्तौड़गढ़। समग्र जैन समाज की प्रतिनिधि संस्था श्री महावीर जैन मंडल पारणा महोत्सव पर श्री साधुमार्गी शांत क्रांत जैन श्रावक संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वर्षी तप करने वाले तपस्वी बंधुओं एवं तपस्वी बहनों का उपरना, शॉल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर बहुमान करते हुए उनके कठोर जप तप की बारंबार अनुमोदना की। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष डॉ आई एम सेठिया, रणजीत सिंह नाहर, संपत डांगी, सुधीर जैन, ऐवंत मेहता वल्लभ मोदी, ज्योति चंडालिया, कल्पना मेहता, आदित्य नागोरी, सुरेश सिंघवी, राजेश बिरानी, दिलीप हिंगड़, राजेश पोखरना, विपिन नाहर, विमला सेठिया, मुकेश चिप्पड़, राजकुमार वेद, मुकेश वेद सहित समाज जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम से पूर्व आचार्य विजय राज म सा 1008 के प्रवचन का लाभ लिया। पारणा कार्यक्रम में उमा सुराणा, अनिता भड़कत्या, स्नेहा ढीलीवाल, रेणु अलावत, लीना कुदाल, रेखा गिलुंडिया, प्रियंका ढीलीवाल, प्रवीणा सुराणा, तेजा नाहर, रेखा पोखरना, बाफना सहित जैन समाज के श्रावक श्राविकाए उपस्थित रही।