सोना- चांदी में तेजी

सोना- चांदी में तेजी
X

 

इंदौर,  स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना तथा चांदी में मांग से तेजी दर्ज की गई।
उल्लेखनीय है कि सोना- चांदी के भाव में देर रात तक फेरबदल होता रहता है

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन गोल्ड की कीमतों में तेजी देखने को मिली। सोना ने अपना सर्वकालिक उच्च स्तर का रिकॉर्ड बना दिया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, 24 कैरेट सोने की कीमत 56,259 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुई। गोल्ड में सोमवार सुबह से शाम के बीच 77 रुपये की गिरावट रही। वहीं सोना पिछले कारोबारी दिवस पर 55,587 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

 

चांदी का भाव

 इसके अलावा चांदी का रेट 68,791 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुआ। सोमवार सुबह सिल्वर 69,074 प्रति किलो के स्तर पर खुला था। इस प्रकार चांदी के रेट में 283 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। पिछले कारोबारी दिवस पर रेट 67,888 रुपये प्रति किलोग्राम था। इस प्रकार चांदी के रेट में सोमवार को 903 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई।

 

सोने का नया ऑलटाइम हाई रेट

 गोल्ड पिछले ऑलटाइम हाई से 59 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा बिक रहा है। सोने का पिछला हाई रिकॉर्ड अगस्त 2020 में था। तब गोल्ड 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था।

 एमसीएक्स पर शाम को किस रेट पर हो रहा कारोबार

 

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड की फरवरी 2023 की फ्यूचर ट्रेड 276 रुपये की तेजी के साथ 56,019 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही है। वहीं चांदी मार्च 2023 की फ्यूचर ट्रेड 297 रुपये की तेजी के साथ 69,452 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही है।

Next Story