करो पर्यावरण संरक्षण..



अब करो पर्यावरण संरक्षण,

प्रकृति न हो दूषित प्रदूषण।

हमें बचाना है मानव जीवन,

गंभीर बीमारियों से है अमन।

लौटों प्रकृति की ओर नमन,

न करंे पेड़ों का संहार-हनन।

अब करो पर्यावरण संरक्षण,

प्रकृति न हो दूषित प्रदूषण।

बिगड़ रहा धरती का संतुलन,

कोयला, पानी हो रहे न्यूनतम।

प्रदूषित हो रहा है वायुमण्डल,

जहरीली हवा भर रही कमंडल।

अब करो पर्यावरण संरक्षण,

प्रकृति न हो दूषित प्रदूषण।

सौर व हरित ऊर्जा अपनाओ,

घर में इनसे ही बिजली पाओ।

ऐसे करो कम खपत के उपाय,

कह उठे प्रकृति हुई निराकाय।

अब करो पर्यावरण संरक्षण,

प्रकृति न हो दूषित प्रदूषण।

अनुदान देती योजना सरकार,

सोलर अपनाने की है दरकार।

बिजली उत्पादन कम हो भार,

ऊर्जापूर्ति में बनों अब मददगार।

Next Story