इश्क में नाकाम हुआ...?


तुमने तोड़ा है जिसका दिल,

वो तो इश्क में नाकाम हुआ।

ना भर सका होटल का बिल,

हुआ बदनाम चेहरा गया छिल।

तू जा के कभी तो उससे मिल,

उसका धड़क रहा सिर्फ दिल?

तुमने तोड़ा है जिसका दिल,

वो तो इश्क में नाकाम हुआ।

अब क्या उसकी जान लोगी,

यँू तड़पता हुआ उसे छोड़ोगी।

उसने इश्क किया तो लड़ोगी,

कभी प्यार में उसके पड़ोगी?

तुमने तोड़ा है जिसका दिल,

वो तो इश्क में नाकाम हुआ।

ये भी वहीं देवदास नाम हुआ,

पी है शराब नाम खराब हुआ।

अब और लगा दिया इलजाम,

वो बेचारा तो गिरफ्तार हुआ।

Next Story