शतकवीर हुए वैभव

शतकवीर हुए वैभव
X



बिहार के समस्तीपुर का युवा किशोर,

चौको व छक्कों से खूब मचाया शोर।

5 साल की ट्रेनिंग का था ये परिणाम,

राजस्थान रॉयल्स के खूब आया काम।

17 में पचास और 35 में बना दिए सौ,

पिता के ख़्वाबों को पंख लगाएँ देखों।

बिहार के समस्तीपुर का युवा किशोर,

चौको व छक्कों से खूब मचाया शोर।

14 साल की उम्र में जड़ दिया शतक,

धुरंधरों की गेंदें सीमा पार दिया पटक।

वे दुनिया के सबसे युवा बल्लेबाज बनें,

आईपीएल डेब्यू कर रहें खिलाड़ी बने।

बिहार के समस्तीपुर का युवा किशोर,

चौको व छक्कों से खूब मचाया शोर।

पहली गेंद पे शार्दुल ठाकुर का सामना,

छक्का लगाकर बता ही दिया दम हैं ना।

पिता ने क्रिकेट के लिए जमीन बेच दी,

बेटे वैभव ने करियर की ज़मीं सींच दी।

बिहार के समस्तीपुर का युवा किशोर,

चौको व छक्कों से खूब मचाया शोर।

परिवार काफी संघर्षों से गुजरना पड़ा,

उम्र पर भी सवाल उठे वो अडिग खड़ा।

उसने 7 चौके और 11 छक्के लगा दिए,

टीम, अभिभावकों के नाम रोशन किए।

Next Story