भ्रष्टाचार की जबर्दस्त निशानी...?

अफसरों की लापरवाही के ही कारण,
ये ठेकेदार की मनमानी से निस्तारण।
सड़क निर्माण में भी जमकर मनमानी,
भ्रष्टाचार की यह हैं जबर्दस्त निशानी।
बिहार-बक्सर मार्ग बनाया 24 करोड,
पांच महीने में 17 स्थानों उखड़ी रोड।
अफसरों की लापरवाही के ही कारण,
ये ठेकेदार की मनमानी से निस्तारण।
भारी व हल्के वाहनों का आवागमन,
डामर की परत बिछाई नवीनीकरण।
हुई मानकों की अनदेखी पड़ी दरारें,
अब इन जिम्मेदारों को कौन पुकारें।
अफसरों की लापरवाही के ही कारण,
ये ठेकेदार की मनमानी से निस्तारण।
इन गड्डों से दुर्घटनाओं की संभावना,
क्या? करें इंसान उसे तो हैं कराहना।
सुना है, कमीशन का चल रहा है खेल,
निर्माण की गुणवत्ता से न होता मेल।
(संदर्भः 24 करोड़ की सड़क पाँच महीने में ही उखड़ने लगी)
Next Story