हास-परिहास : सप्ताह की प्रमुख ख़बरों पर व्यंग्यकार की चुटकी

गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली की सीएम, मंत्रियों व अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में बांग्लादेशी व रोहिंग्या घुसपैठियों के नेटवर्क को ध्वस्त कर दिल्ली को सुरक्षित बनाए जाने के रोडमैप को हरी झण्डी दी।
पहचानो घुसपैठिए, पहुँचाओ निज धाम।
बस न सकें फिर से यहाँ, कुछ ऐसा हो काम॥
ट्रंप-जेलेंस्की के बीच वाइट हाउस में हुई भेंट में रूस-यूक्रेन जंग के सवाल पर दोनों के बीच तीखी झड़प हुई। ट्रंप के लिए ख़ास मुद्दा मिनरल डील थी तो जेलेंस्की का सिक्योरिटी की गारंटी पर ज़ोर था।
जेलेंस्की या ट्रंप हों, रखें अँकड़ को दूर।
तभी समस्या युद्ध की, होगी दूर हुज़ूर॥
कांग्रेस प्रवक्ता शमा मुहम्मद द्वारा क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा को मोटा बताए जाने पर बवाल मचा। भाजपा ने तंज किया- "राहुल गांधी की कप्तानी में कांग्रेस हार चुकी है 90 चुनाव।" कांग्रेस ने पल्ला छुड़ाकर एक्स से पोस्ट हटवाई।
समझें जन की भावना, करें न ऐसी बात।
पहुँचा सकती है यही, दल को ही आघात॥
महाराष्ट्र सपा अध्यक्ष व विधायक अबु आज़मी ने औरंगजेब को एक कुशल प्रशासक बताया। बयान पर तीव्र प्रतिक्रिया व विरोध प्रदर्शन होने पर बयान वापस लेना पड़ा। आज़मी को महाराष्ट्र विधानसभा से पूरे सत्र के लिए निलंबित किया गया।
जिसने भाई को हता, रखा क़ैद में बाप।
क्यों उसका गुणगान कर, मोल ले रहे पाप॥
मप्र में कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल के जनता को भीख माँगने की आदत वाला बताने के बयान पर भाजपा घिरी। कांग्रेस द्वारा जबरदस्त विरोध प्रदर्शन। बाद में मंत्री जी एक्स पर लिखा- "मेरे मन में सदैव जनता जनार्दन!"
मंत्री जी के बोल से, तय होना तकरार।
सरकारों से माँगना, भीख नहीं, अधिकार॥