सबके चेहरों पे हो मुस्कान...!

सबके चेहरों पे हो मुस्कान...!
X


शांति में 'समझ और समझ' में है समाधान,

छोटी-छोटी बातें देती बड़े तनाव, व्यवधान।

जीवन में बाँटों सुख-दुःख हो आदान-प्रदान,

दुआ करों सबके चेहरों पे सदा हो मुस्कान।

जब कोई बात हमारे 'हिसाब' से ना हो पाये,

ध्यान दें हमारा मन घबराहट से भर न जाये।

सवाल है के तनाव की मूल वजह जान पाये,

समस्या बड़ी नहीं परिवार से ही सुलझ जाये।

हमारी सोचने-समझने की शक्ति न हो क्षीण,

जब मन अशांत हो निर्णय क्षमता हो महीन।

हम सही होते हुए भी गलत दिशा में गमगीन,

ईश्वर से करिए प्रार्थना समाधान हो तल्लिन।

Next Story