शिक्षा बचाओ पदयात्रा निकाल किया प्रदर्शन
चित्तौड़गढ़। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी के निर्णय अनुसार शनिवार को प्रदेश व्यापी शिक्षा बचाओ पदयात्रा के तहत चित्तौड़गढ़ उपशाखा की पदयात्रा की शुरुआत खरडेश्वर महादेव प्रताप सेतु मार्ग नई पुलिया से आरंभ होकर नगर परिषद के सामने होते हुए कलेक्ट्री चौराहे पर पहुंची। पदयात्रा उपशाक्षा अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह राणावत व जिला अध्यक्ष तेजपाल सिंह शक्तावत के नेतृत्व में आयोजित हुई, पदयात्रा में प्रदेश पर्यवेक्षक सुशीला जाट, अरविन्द व्यास का भी सानिध्य प्राप्त हुआ। लंबे समय से बंद तृतीय श्रेणी शिक्षको के स्थानांतरण करने, सामंत कमेटी एवं खेमराज चौधरी कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक कर लागू करने, ए सी पी का लाभ दिया जाने, संपूर्ण राजकीय सेवा में परिवीक्षा काल एक ही बार एक वर्ष का ही करने, सेवा निवृत्ति के समय 300 उपार्जित अवकाश की अधिकतम सीमा को समाप्त करने, सेवा निवृत कार्मिकों के वेतन में 80 वर्ष के पूर्ण करने पर 20 प्रतिशत पेंशन वृद्धि के नियम में बदलाव करने सहित विभिन्न मांगो को लेकर पद यात्रा मे सरकार का विरोध प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। इस अवसर पर मधु जैन, ऋषिराज जोशी, रतन गुर्जर, पारस टेलर, करण सिंह, मनोहर कुमावत, दिलीप सिंह शक्तावत, योगेन्द्र पाल सिंह राठौड़, दिलीप सिंह नारेला, चावण्ड सिंह चुण्डावत, ओमप्रकाश शर्मा, राजेन्द्र सिंह परिहार, अनुराधा नराणीवाल, नोसर जाट, देवेन्द्र सिंह सोलंकी, नवीन शर्मा, मुबारक खान, मुकेश शर्मा, सीमा जायसवाल, ओमप्रकाश छीपा सहित कईं शिक्षक मौजूद थे।