श्वानो से गोवंश को बचाया 

श्वानो से गोवंश को बचाया 
X

 भीलवाड़ा आज रात्रि 2 बजे भाई योगेश  और  भाई विष्णु शादी से घर लोट रहे थे तभी लव गार्डन रोड के बाहर  एक गोवंश को 5 से 7 श्वानों द्वारा खाया जा रहा था तभी  योगेश और विष्णु ने श्वाणो को भगा गोवंश की जान बचाई फिर श्री राम गौसेवा समिति के राम जी को फोन कर बुलाया । राम जी और सुनील जी पहुचे और गौवश को केंपर गाड़ी में अस्पताल पहुचा इलाज करवाया।।  राम जी न बताया कि आज रात्रि को कुवाड़ा खान में भी श्वाणों द्वारा एक बछड़े का शिकार किया है ।। और ये घटनाएं आए दिन होने लगी है ।।

Next Story