शादी के कार्ड पर श्रीराम मंदिर व मोदी का फोटो छपवाया

X
By - भीलवाड़ा हलचल |18 April 2024 2:47 PM IST
भीलवाड़ा ।प्रभु श्रीराम के प्रति आस्था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति युवाओं में क्रेज ही है कि एक परिवार ने शादी के कार्ड पर इन दोनों के फोटो छपवा दिए। साथ ही भाजपा का लोकसभा चुनाव का स्लोगन भी छपवा दिया। ये है शाहपुरा जिले के खामोर गांव का साहू (मंगलुंडिया) परिवार।किसान गोपाल साहू के बेटे नारायण की28 अप्रैल को सुमन से शादी है।नारायण मोबाइल की दुकान करता है।साहू परिवार ने शादी के निमंत्रण पत्र छपवाए। इस पर अयोध्या में 500 साल बाद बने प्रभु श्रीराम के मंदिर का फोटो छपवाया है। इसी कार्ड पर भाजपा का चुनावी नारा-अबकी बार 400 पार, फिरएक बार मोदी सरकार के साथ भाजपाके चिह्न कमल के फूल तथाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो भी प्रिंट करवाया है
Tags
Next Story
