समस्याओं के समाधान के लिए कोटड़ी पंचायत समिति के अधिकारी एवं कर्मचारी पहुंचे वंचितों की दहलीज पर
कोटड़ी BHN पंचायत समिति कोटडी के विकास अधिकारी रामविलास मीणा द्वारा ऑपरेशन आशियाना के तहत आवासों के भौतिक सत्यापन एवं गरीबों को छत मुहैया कराने का अभियान जोर-शोर से चला रखा है जिसमें विकास अधिकारी श्री मीणा द्वारा प्रत्येक आवास के लाभार्थी से स्वयं जाकर शाम के समय या रात्रि में उनसे मिलना उनकी समस्या सुनना, आने वाले समस्याओं के समाधान हेतु रास्ता निकालना एवं गरीबों को छत मुहैया करने हेतु आने वाली सभी अरचनों को दूर करने का बीड़ा उठा रखा है श्री मीणा द्वारा किसी भी परिवार को जिनके प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत है उनको छत मुहैया कराने हेतु चलाए गए ऑपरेशन आशियाना के माध्यम से गरीबों को छत के साथ, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत एकल क्रियाशील शौचालय उपलब्ध करने की भी जनसुनवाई उनके घर एवम दहलीज पर जाकर समस्याओं को सुन रहे हैं ताकि उनकी समस्याओं का निराकरण यथाशीघ्र किया जा सके साथ में श्री मीणा द्वारा सरकार की अन्य योजनाओं के पात्र लाभार्थियों की भी पहचान की जा रही है ताकि उनको सरकार की योजनाओं से सीधा जोड़ा जा सके इसके साथ ही श्री मीणा द्वारा प्रत्येक लाभार्थी के चयन, उनकी समस्याओं का निराकरण, रात्रि चौपाल, ग्राम विकास, चारागाह विकास एवं उद्यान क्षेत्र का विकास और गांव में जल निकासी हेतु उत्कृष्ट नाली व्यवस्था हेतु भी कार्य योजना पर कार्य किया जा रहा है जिससे कि शाम के समय गांव के वृद्ध जनों, प्रबुद्ध जनों आम नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं आम जनता से सुझाव प्राप्त कर गांव के विकास को एक दिशा देने की सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं
मीणा पंचायत समिति के सभी स्टाफ के साथ रोजाना शाम को एक ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल एवं समस्या निराकरण कैंप के माध्यम से आज रात्रि चौपाल एवं अपूर्ण आवासों का भौतिक सत्यापन हेतु ग्राम पंचायत रीठ में पहुंचे, विकास अधिकारी मीणा के साथ पंचायत समिति स्टाफ में दलीप सिंह, प्रगति प्रसार अधिकारी, ऑपरेशन आशियाना प्रभारी रोशन जमीर खान पठान, कनिष्ठ सहायक ओंकार सिंह, कनिष्ठ तकनीक सहायक बबलू सिंह एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे