खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर गांव गांव में किया जनसंपर्क

X
By - भारत हलचल |20 May 2024 5:55 PM IST
धनोप (राजेश शर्मा)। अखिल भारतीय हरिवंश कीर समाज की ओर से खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 24 से 26 तक धनोप माताजी शक्ति पीठ में किया जाएगा जिसमें संपूर्ण भारतवर्ष के कीर समाज की टीमें भाग लेगी। जिला अध्यक्ष दुर्गा लाल कीर ने बताया कि तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन भीलवाड़ा शाहपुरा केकड़ी के द्वारा किया जाएगा जिसमें क्रिकेट, कबड्डी, वालीबोल तथा 1600 मीटर दौड़ की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर सोमवार को गांव सांगरिया,धनोप, फुलिया कलां,सरदारपुरा, रतनपुरा, नई राज्यास, अरवड़,ईटडिया,खेड़ा राजपुरा, पुरानी अरवड़ में जनसंपर्क किया गया। जिसमें पप्पू लाल, शंकर लाल, ओमप्रकाश, धनराज शोभाराम, धानेश्वर अध्यक्ष कालू राम, सुखदेव, महावीर, खाना, बद्री, रामप्रसाद आदि समाज जन उपस्थित रहे।
Next Story
