बनेड़ा एसडीएम ने किया विभिन्न कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण
बनेड़ा ( केके भण्डारी )बनेड़ा उपखण्ड अधिकारी श्रीकान्त व्यास द्वारा सोमवार को विभिन्न कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किये गए ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनेड़ा, का निरीक्षण कर समस्त स्टॉफ, चिकित्सा अधिकारीयों और ए०एन०एम० की बैठक ली गई, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनवारी लाल यादव को व्यवस्थाओं में आवश्यक सुथार हेतु दिशा निर्देश प्रदान किये गये । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनेड़ा में गर्भवती महिला की पोषाहार नहीं मिलने की शिकायत पर तुरन्त ही उपखण्ड अधिकारी बनेड़ा द्वारा माताजी का खेड़ा, बनेड़ा में स्थित आंगनबाडी केन्द्र का महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती मिनाक्षी यादव के साथ निरीक्षण कर क्षेत्र में सर्वे कर वंचित लाभार्थीयों को योजना में लाभान्वित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये । इसके उपरान्त उपखण्ड अधिकारी द्वारा ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय बनेड़ा का भी निरीक्षण किया गया जिसमें प्रशासनिक अधिकारी रामप्रकाश मीणा अनुपस्थित पाये गए नियमानुसार नोटिस जारी कर चार्जशीट की कार्यवाही हेतु सुरेशचन्द्र पारीक, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, बनेड़ा को निर्देशित किया गया।