विकास अधिकारी ने ऑपरेशन आशियाना के तहत अपूर्ण आवासों का निरीक्षण किया

विकास अधिकारी ने ऑपरेशन आशियाना के तहत अपूर्ण आवासों का निरीक्षण किया
X

कोटडी हलचल न्यूज़।पंचायत समिति कोटडी के विकास अधिकारी रामबिलास मीणा ने आज ग्राम पंचायत नन्दराय में प्रधानमंत्री आवास योजना के अपूर्ण आवासों का निरीक्षण किया और शेष रहे 08 आवासों को अगले 05 दिवस में पूर्ण करने के लिए आदेश दिए इस हेतु विकास अधिकारी मीणा ने सभी अपूर्ण आवास लाभार्थियों को आश्वस्त किया की आवास को पर करने की स्थिति में पूरा पेमेंट डीबीटी के माध्यम से लाभार्थी के खाते में तत्काल प्रभाव से भेज दिया जाएगा। विकास अधिकारी मीणा ने ग्राम पंचायत नंदराय के सभी गलियों एवं मोहल्ला में निरीक्षण कर सफाई के लिए निर्देशित किया ।

चारागाह विकास कार्य एवम पौधरोपण के लिए आवश्यक तैयारियो का जायजा लिया और चारागाह के विकास में भी फलदार पौधा लगाने के निर्देश दिए ताकि ग्राम पंचायत की निजी आय बढ़ सके।कोटड़ी विकास अधिकारी मीणा ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत odf प्लस घोषित करवाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के आदेश दिए।

इस मौके पर दिदलीप सिंह प्रगति प्रसार अधिकारी, उप प्रधान कैलाश सुथार, भेरूलाल सोनी मौजूद रहे।

Next Story