पीपलूंद में पर्यावरण अमृत महोत्सव की तैयारियों का शाहपुरा कलेक्टर शेखावात ने किया निरीक्षण

पीपलूंद में पर्यावरण अमृत महोत्सव की तैयारियों का शाहपुरा कलेक्टर शेखावात ने किया निरीक्षण

पीपलूंद (दुर्गेश रेगर )। शाहपुरा जिले के जहाजपुर उपखंड क्षेत्र के पीपलूंद में राजस्थान सरकार द्वारा इस वर्ष 8 जुलाई सोमवार को व्यापक स्तर पर पौधारोपण करने के लिए पर्यावरण अमृत महोत्सव मनाने जा रही है। इस दौरान पीपलूंद में ग्राम पंचायत और वन विभाग के समन्वित प्रयासों से 1 लाख पौधों का पौधारोपण करने का लक्ष्य है, इसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए बुधवार को शाहपुरा जिला कलेक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत, एवं जहाजपुर उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र बी पाटीदार के साथ पीपलूंद चारागाह में पहुंचे।

पीपलूंद सरपंच वेदप्रकाश खटीक ने बताया कि पौधारोपण की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही है। 60 हजार पौधे और लगभग 2 लाख 50 हजार बीज लगाकर 1 लाख से अधिक पौधों को लगाने की योजना है। 8 जुलाई को पर्यावरण अमृत महोत्सव में भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल, जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा, शाहपुरा जिला कलेक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत, वन विभाग एवं जलग्रहण विभाग के जिला स्तर के विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण कार्यक्रम में भाग लेंगे।

इस दौरान पीपलूंद सरपंच वेदप्रकाश खटीक, क्षेत्रीय वन अधिकारी जोगेंदर सिंह शेखावत, सहायक अभियंता रामराज मीणा, कनिष्ट सहायक नरेन्द्र मीणा, वनपाल मूलचंद मीणा, पीईईओ विनिता शर्मा, पटवारी दयाल शंकर सहित इत्यादि मौजूद रहे।

Read MoreRead Less
Next Story