चरागाह भूमि पर अवैध मिट्टी दोहन कर विक्रय किया,ग्रामीणों ने किया विरोध

चरागाह भूमि पर अवैध मिट्टी दोहन कर विक्रय किया,ग्रामीणों ने किया विरोध
X

बनेडा -ओपी शर्मा। पंचायत समिती क्षेत्र के चमनपुरा ग्राम पंचायत की चरागाह भूमी पर अवैध रूप से मिट्टी दोहन का कार्य धडल्ले से कर के उक्त मिट्टी को ईट भट्टो को बेचा फ8 जा रहा है।

इन दिनों अवैध तरीके से मिट्टी दोहन का कारोबार बिना किसी रोक-टोक के चल रहा है। पटवारी हल्का चमनपुरा में चरागाह भूमि में जेसीबी व टैक्टर लगाकर मिट्टी का अवैध दोहन किया जा रहा है। इसे प्रशासन की अनदेखे कहे या मिलीभगत।शिकायत के बाद भी नही होती कोई कार्यवाही।

देवपुरा गांव के मुकेश गुर्जर ने बताया कि ग्राम चमनपुरा की चारागाह भूमि संख्या 1348, 1350, 1386, 1391, 1348 में चराई करते हुए चले आ रहे है, उक्त चारागाह के अतिरिक्त उक्त दोनो ग्राम के मवेशियो के चरने के लिये अन्य कोई चारागाह नही है। पटवारी हल्का चमनपुरा में चरागाह भूमि में जेसीबी व टैक्टर लगाकर मिट्टी का अवैध दोहन किया जा रहा है। इन मिट्टी माफिया को किसी नियम कानून की कोई परवाह नहीं है। जिस कारण वे दिन व रात धड़ल्ले से अवैध रूप से मिट्टी दोहन करने मे जुट गए हैं।

पूरी जमीन को छलनी कर दिया है।

इस सम्बंध में ग्रामीणो सोमवार ने जिला कलेक्टर को सोपे अपने ज्ञापन मे बताया कि चमनपुरा निवासी सांवर गुर्जर, बाबु गुर्जर एवं सोनू गुर्जर द्वारा ग्राम चरनोट भूमि में अतिकमण कर मिटटी निकालकर विकय किया जा रहा है।

विगत करीब 6 माह से डम्पर एवं जेसीबी मशीनो से अनाधिकार गैर कानूनी तरीके से उक्त चरनोट भूमि की मिटटी को चूराकर डम्परो मे भरकर ईट भटटो वालो को विक्रय करते हुए चले आ रहे है ।

चरागाह भूमि में हो रहे अवैध मिट्टी दोहन एवं अतिक्रमण का ग्रामीणों ने भी कड़ा विरोध किया एवं उचित कार्यवाही की मांग की।

Next Story