मॉडल स्कूल बनेड़ा में व्यापक व सघन वृक्षारोपण

मॉडल स्कूल बनेड़ा में व्यापक व सघन वृक्षारोपण
X

बनेड़ा ( केके भण्डारी ) स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल बनेड़ा में 'अमृत पर्यावरण महोत्सव- एक पेड़ देश के नाम' व्यापक एवं सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया । विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. कल्पना शर्मा ने बताया कि विद्यालय में व्यापक वृक्षारोपण के अंतर्गत विद्यालय परिसर, खेल मैदान एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लगभग 2500 पौधे रोपे गए ।

साथ ही विद्यालय के बाहरी परिसर में मियावाकी पद्धति से सघन वन की स्थापना की गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकास अधिकारी बनेड़ा धर्मपाल परसोया थे व अध्यक्षता एसडीएमसी के सदस्य प्यार चंद कुम्हार ,नियाज मोहम्मद सिलावट द्वारा की गई। इस अवसर पर पंचायत समिति बनेड़ा के कनिष्ठ अभियंता किरोड़ी लाल मीणा, समाजसेवी राजमल माली, किशनलाल खटीक एवं अनेक अभिभावक गणों ने भी अपना सक्रिय योगदान दिया।

व्यापक एवं सघन वृक्षारोपण प्रभारी निशांत चौहान ,व्याख्याता शारीरिक शिक्षा ने बताया कि विद्यालय में आरंभ किए गए इस वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत नीम, करंज, आंवला ,जामुन, गुड़हल ,पारस पीपल ,शीशम ,गुलमोहर, शमी और बांस के पौधों का सफलतापूर्वक रोपण किया गया।

इको क्लब प्रभारी राजेश कुमार पुरोहित ने बताया कि पौधारोपण के कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ कल्पना शर्मा, उप प्रधानाचार्य रमन सोनी, भारत देव धाभाई, दुर्गेश दोनोरिया ,ईश्वर सिंह चुंडावत ,निशांत चौहान ,अमृता खोईवाल, भगवत प्रसाद गुप्ता, हेमंत कुमार गुर्जर ,शंकरलाल माली, एकता राठौर ,लग्न श्री कोली, मोनिका स्वर्णकार, शिवराज वैष्णव,दीपक कुमार शर्मा ,हनुमान चौधरी ,चंचल प्रजापति, मथुरा शर्मा ,राजेश कुमार पुरोहित ,परमेश्वर लाल शर्मा एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ तथा विद्यार्थियों द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया गया।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ कल्पना शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को पौधारोपण करने, पौधों की सार- संभाल कर वृक्ष बनने तक उनकी सुरक्षा करने का संकल्प दिलाया। प्रत्येक विद्यार्थी द्वारा अपना स्वयं का तथा अपनी माता का के नाम के पौधे विद्यालय में लगाये गये।

Next Story