खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों में जगी उम्मीद

खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों में जगी उम्मीद
X

शक्करगढ़ राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय बाकरा में खेल गांव के नाम से पहचान दिलाने वाले कबड्डी और बॉलीबॉल ,ओर क्रिकेट में खिलाड़ियों को राष्ट्रीय सत्तर तक ले जाने के साथ इन्ही के सानिध्य एवम कोचिंग के माध्यम से ग्राम पंचायत क्षेत्र में 7 शारीरिक शिक्षक बनाने वाले धर्म चंद मीना ने स्थानीय विधालय में वाइस प्रिंसिपल के पद पर कार्य ग्रहण किया इससे न केवल छात्र छात्राओं की बल्कि खेल प्रेमियों की भी खेल के प्रति उम्मीद जगी है ग्राम वासियों ने सेकडो की संख्या में पहुंचकर स्वागत किया इस दौरान मीना ने कहा की विधालय में किसी प्रकार की राजनीति नही होने दी जाएगी एवम शिक्षा के साथ साथ बच्चे खेलो में भी अव्वल रहे इसके बेहतरीन प्रयास किए जाएंगे कार्यक्रम में प्रिंसिपल सोजीराम मीना , कवि राजकुमार बादल , उप सरपंच सत्यनारायण शर्मा जीएसएस अध्यक्ष रामकुवार मीना ,पूर्व सरपंच राकेश खटीक नेगढ सरपंच सजला बना , अनिल सालवी वाइस प्रिंसिपल नेगढ शिवराज मीना सहित एसएमसी एसडीएमसी सद्स्य सहित सेकडो ग्रामीण मौजूद रहे

Next Story