पुरानी पेंशन योजना लागू करने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी संगठन रायपुर ने दिया ज्ञापन
Sरायपुर किशन खटीक, राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी संगठन शाखा रायपुर द्वारा पुरानी पेंशन योजना लागू करने, इंटर डिस्कोम स्थानांतरण नीति बनाने, आरजीएचएस योजना को विद्युत निगम कार्मिकों पर राज्य सरकार के कार्मिकों के समरूप लागू करवाने, आईटीआई होल्डर कार्मिकों के लिए वर्ष 2018 से लागू टाइम बाउंड पद अपग्रेडेशन का लाभ जोइनिंग तिथि से लागू करवाने आदि मांगों के लिए ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी एवं सहायक अभियंता एवीवीएनएल रायपुर को दिया गया। तहसील अध्यक्ष पन्नालाल रेगर ने बताया कि उक्त मांगों पर निर्णायक कार्यवाही नहीं हुई तो दिनांक 24 जुलाई को जिला मुख्यालय पर एवं 21 अगस्त को जयपुर विद्युत भवन का घेराव एवं धरना प्रदर्शन किया जाएगा । ज्ञापन के दौरान श्यामलाल लखारा, रोशन लाल, रामनिवास गुर्जर, हरि नारायण शर्मा, सतीश प्रजापत, विकास जाट, महेंद्र सिंह सहित अन्य तकनीकी कर्मचारी उपस्थित थे।