दिनदहाड़े सूने घर पर चोरों ने बोला धावा, नकदी व सोने-चांदी की ज्वैलरी ले उड़े, ग्रामीणों में दहशत

दिनदहाड़े सूने घर पर चोरों ने बोला धावा, नकदी व सोने-चांदी की ज्वैलरी ले उड़े, ग्रामीणों में दहशत
X

धनोप राजेश शर्मा। धनोप गांव में चोरों ने दिनदहाड़े एक मकान से नकदी सहित सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिये। वारदात से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

मिली जानकारी के अनुसार, धनोप निवासी गोपाल 45 पुत्र देबीलाल माली ने फूलियाकलां थाने में चोरी का केस दर्ज करवाया। माली ने रिपोर्ट में बताया कि शनिवार को सुबह दस से दोपहर एक बजे के बीच उसका घर सूना था। इसका फायदा उठाकर चोरों ने दीवार फांदी और मकान में घुस आये। चोरों ने कमरे का गेट तोड कर अंदर रखे लोहे के बक्से में रखी एक किलो चांदी की कनगती, आधा किलो चांदी की छोटी व बड़ी पायजेब, 250 ग्राम के दो हाथों के कातरिया और 250 ग्राम का ही एक हाथ का पुचिया,सोने का मांदलिया, छोटे बक्से से 11 हजार 500 रुपये चुरा लिये। दोपहर 1 बजे स्कुल की छुटटी होने पर परिवादी की बेटी दिया घर आई तब वारदात का पता चला। बेटी ने परिवादी को सूचना दी। इस दौरान परिवादी दूसरे गांव गया हुआ था। सूचना पाकर वह घर लौटकर आया और सार-संभाल की तो उक्त नकदी व जेवरात गायब मिले। पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Next Story