लाम्बिया कलां में रायला मण्डल की कार्यशाला आयोजित
बनेड़ा (हेमराज तेली) भेरू जी के स्थान लाम्बिया कलां में रायला मण्डल की कार्यशाला आयोजित की गई। जिसके मुख्य अतिथि शाहपुरा-बनेड़ा विधायक लालाराम बैरवा व अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष परमेश्वर कुमार पारीक ने की। बनेड़ा प्रधान प्रतिनिधि विजेन्द्र सिंह राठौड़ ने राजनीतिक प्रस्ताव रखा व जिला परिषद सदस्य शंकर जाट ने राजस्थान व केन्द्र की सरकार का धन्यवाद प्रस्ताव रखा व विशिष्ठ अतिथि सरपंच संघ अध्यक्ष प्रद्युमन सिंह डाबला आदि उपस्थित रहें ओर दोनों प्रस्तावों का अनुमोदन पिन्टू सिंह राठौड़ व राजमल जाट ने किया।
कार्यशाला की शुरूआत दीप प्रज्वलन व राष्ट्रगीत वन्दे मात्रम से की गई। कार्यशाला का संचालन मण्डल महामंत्री कैलाश सिंह राठौड़ ने किया। मुख्य अतिथि विधायक बैरवा ने सरकार द्वारा बजट में की गई घोषणाओं का उल्लेख किया व प्रत्येक कार्यकर्ता को काम करानें का आश्वासन दिया। सभी का स्वागत मण्डल अध्यक्ष के द्वारा व धन्यवाद मण्डल महामंत्री ज्ञानचन्द रांका के द्वारा किया गया। राष्ट्रगान के बाद बैठक समापन की घोषणा हुई।मेहमानों द्वारा मोदी के आह्वान एक पौधा मां के नाम की अनुपालना में पौधे लगाये गये। बैठक मे बूथ अध्यक्ष शक्ति केन्द्र संयोजक, मण्डल कार्यकारिणी, मोर्चा की कार्यकारिणी सरपंच गण पंचायत समिति सदस्य व वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहें।