नाबालिग ड्राइवर बिना नंबरी जेसीबी चलाकर खोद रहे सड़क , विभाग के मना करने के बाद भी पुनःशुरू कर दिया काम

शक्करगढ़ सांवरिया सालवी
क्षेत्र में बारिश का मौसम होने के बावजूद भी सड़क किनारे एयरटेल कंपनी के ठेकेदार द्वारा लाइन खोदी जा रही जो नियमानुसार गलत हे ठेकेदार कर्मियो द्वारा सड़क से सटाकर लाइन डाली जा रही जिसका मलबा भी सड़क पर डाल रहे जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड रहा हे ग्रामीणों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग को इसकी शिकायत की इसके बाद विभाग के जूनियर इंजीनियर विनोद कुमार यादव मौके पर पहुंचे और कार्य को बंद करा दिया ड्राइवर से जेसीबी नंबर और खुद के बालिग होने व विभाग से दी जाने वाली प्रमिशन मांगी लेकिन ड्राइवर ने यह कहते हुए मना कर दिया की परमिशन ठेकेदार के पास हे प्रशाशन द्वारा बिना नंबरी वाहन एवम नबाकिग ड्राइवर के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करने से ठेकेदार कर्मियो के हौंसले बुलंद हे खजूरी से शक्करगढ़ वाया बाकरा जाने वाली सड़क पर मोबाइल कंपनी द्वारा 5 जी की लाइन डाली जा रही हे जबकि ठेकदार कर्मीयो ने कई जगह डामरी करण को भी तोड़ दिया तो दूसरी ओर सड़क से 15 मीटर दूर लाइन नही खोदी जा रही पूरा मलबा सड़क के उपर ही डाला जा रहा हे ग्रामीणों ने बताया की पीडब्ल्यूडी विभाग ने डामर की सड़क को तोड़ने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की अवेध तरीके से चलने वाली 4 जेसीबी के उपर भी कोई कार्यवाही नहीं की अगर कार्य को बंद नही कराया गया तो सभी जिम्मेदारी विभाग की होगी
