एक महीने पहले खोदी सड़क, अब कीचड़ से हो रही परेशानी, अधिकारी एक दूसरे की जिम्मेदारी बता झाड़ रहे पल्ला

एक महीने पहले खोदी सड़क, अब कीचड़ से हो रही परेशानी, अधिकारी एक दूसरे की जिम्मेदारी बता झाड़ रहे पल्ला
X

शक्करगढ़। बांकरा पंचायत के भोरण गांव में एक महीने पहले चंबल परियोजना केतहत पाइप लाइन डाली गई। ठेकेदार ने खुदाई के बाद सड़क से मिट्टी नहींहटाई। अब बारिश में कीचड़ हो गया है। सड़क पर पड़ा मलबा कीचड़ में तब्दील हो गया। इससे ग्रामीणों व वाहन चालकों को परेशान होना पड़ रहा है।

लोगो का पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है गांव में घुसने के लिए भी कीचड़ में होके निकलना पड़ रहा हे, चंबल विभाग को शिकायत करने पर पीडब्ल्यूडी विभाग के लिय कहते है और पीडब्ल्यूडी विभाग में फोन करने पर चंबल विभाग के बारे में बोलते हे। ग्रामीणों को दोनो ही विभागो टालम टोल का खामियाजा भुगतना पड़ रहा हे। मीरा देवी मीना ने बताया कि गांव में जाने की कहीं जगह नहीं है। दोनों रास्तों पर कीचड़ है आए दिन सड़क पर निकलने वाले राहगीर हादसे का शिकार हो रहे हे। दोनो ही विभाग एक दूसरे का हवाला देकर बात को टाल देते हे।

भोरण गांव में हो रहे कीचड़ की दूरभाष पर सूचना मिली कल मौके पर टीम भेजकर समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा।

गौरव गुप्ता, सहायक अभियंता चंबल विभाग

Next Story