शीतलेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में लगाये औषधीय पौधे
X
बनेड़ा (हेमराज तेली) आयुर्वेद के आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिन पर जड़ी बूटी दिवस के उपलक्ष में शीतलेश्वर महादेव मंदिर नेगड़िया खेड़ा में रविवार को विभिन्न प्रकार के औषधीय पोधे नीम गिलोय, तुलसी, अलवीरा लगाये। योग शिक्षक शंकर लाल कुमावत ने बताया कि आचार्य बालकृष्ण के सानिध्य में पूरे भारत में 5000 से अधिक पतंजलि चिकित्सालय का संचालन हो रहा है। आचार्य ने लाखों ओषधि पोधों पर रिसर्च करके करोड़ों लोगों को जीवन दान दिया है। इस अवसर पर रमेश वैष्णव, अंकित शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, किशन सेन आदि ने पोधा रोपन में सहयोग किया।
Next Story