लगातार बारिश से कच्चे मकान की दीवार धाराशाही
X
बनेड़ा (हेमराज तेली) कस्बे के ग्राम पंचायत मेंघरास में लगातार हो रही बारिश से कच्चे मकान की दिवार धाराशाही हो गई। सरपंच सांवर मल सेन ने बताया कि क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से माया देवी पत्नी सत्यनारायण शर्मा के कच्चे मकान की दीवार ढह गई, गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई।
माया देवी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंदर ग्राम पंचायत में फार्म भरा गया है, लेकिन अभी तक नंबर नहीं आने से हमारा परिवार कच्चे ही मकान में रह रहा हैं। अब मकान की दीवार धाराशाही होने से हमारे साथ कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है। सरपंच सेन से भी माया देवी ने प्रधानमंत्री आवास योजना से जल्द से जल्द मकान पास करवाने की मांग की। गौरतलब है की लगातार बारिश से ग्राम में ऐसे कई कच्चे मकानों की दीवार धाराशाही हुई है।
Next Story