धानेश्वर में रक्तदान शिविर मंगलवार को

X
By - भारत हलचल |9 Aug 2024 4:19 PM IST
धनोप (राजेश शर्मा) । धानेश्वर फूलिया कलां में मंगलवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर शाहपुरा पंचायत समिति प्रधान माया देवी जाट के पति समाजसेवी धर्मराज जाट के जन्मदिवस के उपलक्ष पर 13 अगस्त मंगलवार को प्रातः 9 बजे से शाम 6 बजे तक वैष्णव (बैरागी) धर्मशाला धानेश्वर फूलिया कलां में आयोजित होगा। सणगारी सरपंच भागचंद चाड़ा ने बताया कि "उपहार" हो तो ऐसा "रक्तदान" जैसा जिसमें शाहपुरा पंचायत समिति के सभी ग्रामवासियों के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन होगा।
Next Story
