भील समाज ने हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया विश्व आदिवासी दिवस

भील समाज ने हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया विश्व आदिवासी दिवस
X

बनेड़ा (हेमराज तेली) राजस्थान भील समाज विकास समिति जिला शाखा भीलवाड़ा के तत्वावधान में एवं प्रकृति संरक्षण विचार मंच बनेड़ा के संयुक्त बैनर तले भील समाज ने विश्व आदिवासी दिवस हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ बनेड़ा तहसील क्षेत्र के माता जी का खेड़ा भटेड़ा स्थित चामुण्डा माता मन्दिर परिसर में मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रणजीत जाट सरपंच ग्राम पंचायत घरटा एवं अध्यक्षता नारायण लाल भील जिला अध्यक्ष राजस्थान भील समाज विकास समिति भीलवाड़ा ने किया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि दुदाराम गुर्जर भटेड़ा प्रकृति संरक्षण विचार मंच बनेड़ा, भीलवाड़ा जिला महासचिव ईश्वर लाल भील आसींद, सत्यनारायण भील जिला युवा महासचिव हुरड़ा, गोपाल लाल भील तहसील अध्यक्ष हुरड़ा, पोलूराम भील हुरड़ा प्रदेश प्रतिनिधि के आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुरेश पाराशर ने कहां कि आदिवासी भील समाज हमेशा प्रकृति पूजक रहा है। जल, जंगल, जमीन का संरक्षण करने वाला है। इसलिए हमें अधिक से अधिक पेड़- पौधे लगाकर पेड़-पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभानी चाहिए। आदिवासी भील समाज संरक्षण एवं जड़ी-बूटियां की जानकारी रहा है। जो समाज का नेतृत्व कर सकता है। यह समाज रहन-सहन और खान-पीन के क्षेत्र में लोगों के नेतृत्व कर सकता है। स्वस्थ समाज की रचना करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है।

जिला अध्यक्ष नारायण लाल भील ने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर भील समाज के लोगों को शिक्षा का प्रचार-प्रसार करने की अपील की गई। उन्होंने भील समाज को जनसंख्या के अनुपात में अलग से आरक्षण देने की मांग का समर्थन करने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला युवा महासचिव सत्यनारायण भील हुरड़ा ने किया। इस अवसर पर कैलाश चंद्र भील सहित कई आदिवासी लोग मोजूद थै।

Next Story