बांग्लादेश के हिंदुओं को भारत में शरण देने और सुरक्षा देने की मांग

बांग्लादेश के हिंदुओं को भारत में शरण देने और सुरक्षा देने की मांग
X

धनोप (राजेश शर्मा) । सर्व हिंदू समाज की ओर से महामहिम राष्ट्रपति के नाम फुलियां कलां उपखण्ड अधिकारी राजकेश मीणा को मंगलवार को फुलिया कला तहसील के ग्राम वासियों द्वारा ज्ञापन सोंपा गया। जिसमें बताया कि बांग्लादेश के वर्तमान घटनाक्रम से उत्पन्न स्थितियों, हिंदूओं व अन्य अल्पसंख्यकों की सुरक्षा हेतु हमारे पड़ोसी देश बांग्लादेश में अनिश्चितता, हिंसा और अराजकता की स्थिति बनी हुई है। जिस कारण वहाँ रहने वाले हिन्दूओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के समक्ष अपने जान माल की सुरक्षा का गम्भीर संकट पैदा हो गया है।

बांग्लादेश में पिछले कुछ समय में हिन्दू सिख व अन्य अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थानों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों और घरों को भी भारी नुकसान पहुंचाया गया है। हजारों घर, दुकानें आदि कट्टरपंथियों के निशाने बने तथा अनेक जिलों में तो शमशान तक तोड़ दिए गए। मंदिर और गुरुद्वारों को भी भारी क्षति पहुंचाई गयी है।

बांग्लादेश में हिंदूओं के घर, मकान, दुकान, ऑफिस, व्यवसायिक प्रतिष्ठान व महिलाएं, बच्चे व उनकी आस्था व विश्वास के केन्द्र मन्दिर व गुरुद्वारे तक सुरक्षित नहीं हैं। कहा जा सकता है कि वहां पीडित अल्पसंख्यकों की स्थिति अत्यन्त चिंतनीय होती जा रही है। बांग्लादेश में मानवाधिकारों की बलात हत्या की जा रही है, ऐसे में विश्व समुदाय की यह जिम्मेदारी है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा व मानवाधिकारों की रक्षा के लिए प्रभावी कार्यवाही करें।

ज्ञापन में बताया की सनातनी वर्ग के सहिष्णु स्वभाव रखने से समय-समय पर जान, माल, धर्मान्तरण आदि रूप से प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष एवं दूरगामी नुकसान जग जाहिर है। भारत की सनातनी जनता और सरकार इस परिस्थिति में आंखे मूँद कर नहीं रह सकते। भारत देश ने समय समय पर विश्व भर के उत्पीडित एवं शोषित वर्ग व समाज की सहायता कर मानवता की मिसाल प्रकट की है। यह संभव है कि इस परिस्थिति का लाभ उठा कर सीमा पार से अवैध घुसपैठ का एक बड़ा प्रयास होगा। इससे सतर्क रहना होगा। इसलिए हमारे सुरक्षा बलों के लिए यह आवश्यक है कि सीमा पर कड़ी चौकसी बरतें और किसी भी तरह के घुसपैठ को न होने दें तथा सीमा पार से आने वाले पीडित हिन्दू अल्पसंख्यकों के आवास, चिकित्सा, सुरक्षा, भरण पोषण आदि की सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पूर्ण व्यवस्था हो तथा बगैर कठोर औपचारिकता के बांग्लादेश से आने वाले हिन्दुओं-अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता प्रदान किये जाऐ। फूलिया कलां तहसील की समग्र जनता, सनातन सेवा समिति और संत समाज, भारत सरकार से यह करबद्ध आग्रह करते हैं कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों हिन्दूओं की सुरक्षा के लिए हरसंभव प्रभावी कदम तुरन्त उठाए जाऐ। इस दौरान फुलिया कला तहसील के समस्त सनातन धर्म समाज मौजूद रहा।

Next Story