पूर्व खिलाड़ी कई सालो से दे रहे निशुल्क प्रशिक्षण

पूर्व खिलाड़ी कई सालो से दे रहे निशुल्क प्रशिक्षण
X

शक्करगढ़। शॉफ्टबॉल खेल से अपनी पहचान बनाने वाले राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय शक्करगढ़ में पूर्व खिलाड़ी करीबन 8 साल से छात्र छात्राओं के लिए अपना समय देकर निशुल्क कोचिंग दे रहे है। इसी के फल स्वरूप विगत कई सालो से शक्करगढ़ की टीम जिले में टॉप आ रही हे। पूर्व खिलाड़ी शारीरिक शिक्षक बद्री प्रसाद गुर्जर के साथ कोचिंग देकर क्षेत्र के युवा छात्र छात्राओं को हुनरमंद बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हे।

बद्री नाथ योगी ने बताया कि शकरगढ़ सॉफ्टबॉल की टीम हर वर्ष जिले में प्रथम स्थान पर आती है। प्रत्येक वर्ग में गांव के आस-पास के खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में पीछे नहीं रहे इसके लिए निशुलक खेल प्रशिक्षण दे रहे। प्रतिदिन शकरगढ़ स्कूल के 40-50 खिलाड़ियों को निःशुल्क प्रशिक्षण देते हैं। इस वर्ष भी छात्रों की 14 वर्ष, 17, वर्ष और 19 वर्ष वर्ग की टीमें तैयार कर रहे हे, उम्मीद है हर वर्ष की भांति जिले में टॉप रहेंगे। पूर्व में इस विधालय से सेकडो छात्र राज्य स्तर में भाग ले चुके है। दर्जनों नेशनल लेवल तक भी खेल चुके है। यहाँ से करीबन 450 से ज्यादा खिलाडी राज्य स्तर पर खेल चुके और दर्जनों सॉफ्ट बॉल खिलाड़ी राष्ट्रीय सत्तर पर खेल चुके हे।

Next Story