शिक्षक दिवस पर ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम संपन्न, टैबलेट का हुआ वितरण

बनेड़ा ( केके भण्डारी ) मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय बनेड़ा में ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ और मेधावी विद्यार्थियों को टैबलेट का वितरण किया गया ।
जानकारी के अनुसार शिक्षक दिवस के उपलक्ष में सीबीईओ कार्यालय बनेड़ा में ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल चरण सिसोदिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ । ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेघरास के अध्यापक दिनेश व्यास को सम्मानित किया गया । वही इस कार्यक्रम में बनेड़ा ब्लॉक के मेधावी छात्र-छात्राओं को राज्य सरकार की ओर से टैबलेट का वितरण भी किया गया। श्रेष्ठ प्राप्तांको के आधार पर चयनित कुल 110 छात्र छात्राओं को यह टैबलेट दिया जाएगा ।
कार्यवाहक सीबीईओ सुरेश शर्मा ने विद्यार्थियों को टेबलेट वितरण पर बधाई देते हुए कहा कि इस टैबलेट का उपयोग अपने पढ़ाई के लिए ही करें और टैबलेट पर मनोरंजन या अनावश्यक कार्यों से दूर रहे ।
एसीबीईओ तेजकरण बहेड़िया ने बताया कि शिक्षक दिवस पर श्रेष्ठ शिक्षकों का सम्मान किया जाता है और इसका चयन एक निश्चित प्रक्रिया के आधार पर होता है जिससे पूरी पारदर्शिता के साथ पात्र शिक्षक का चयन किया जाता है और पात्रता पूरी करने वाले शिक्षक को ब्लॉक, जिला और राज्य आदि स्तर पर मापदंड के अनुसार सम्मानित किया जाता है ।
कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल चरण सिसोदिया, कार्यवाहक सीबीईओ सुरेश चंद्र शर्मा, एसीबीईओ तेजकरण बहेड़िया, शिक्षक रामदयाल शर्मा, सुवालाल जाट सहित अनेक अध्यापक और विद्यार्थी मौजूद रहे ।
