दुर्घटना में टूटा गौवंश का पैर, बालाजी गौवंश हेल्पलाइन ने करवाया उपचार

दुर्घटना में टूटा गौवंश का पैर, बालाजी गौवंश हेल्पलाइन ने करवाया उपचार
X

फूलिया कलां ( खुशराज वैष्णव) अनाथ गौवंशों का निःशुल्क उपचार करवाने के लिए प्रसिद्ध बालाजी गौवंश हेल्पलाइन को कन्हैया लाल कीर द्वारा अरवड़ गांव में अनाथ गोवंश के घायल होने की सूचना मिली । जिसके बाद टीम ने स्थानीय सरकारी डॉक्टर्स से सम्पर्क किया किंतु अनेक प्रयासों के बावजूद उन्होंने फ़ोन नहीं उठाया। जिसके बाद टीम द्वारा अधिकारियों से सम्पर्क साधा गया और सोशल मीडिया के माध्यम से प्रशासन तक शिकायत पहुंचाई गई । जिसके बाद करीब 3 घंटे बाद ईटडीया से पशु कम्पाउन्डर ने पहुंचकर प्राथमिक उपचार किया । इसके बाद बालाजी गौवंश हेल्पलाइन के कार्यकर्ता विनोद बावरी कन्हैयालाल कीर आदि ने सरपंच प्रतिनिधि रामलाल गुर्जर और पुलिस प्रशासन की मदद से गौवंश को बाड़ी माता गौशाला भिजवाया जहां गौवंश का ऑपरेशन करवाया जायेगा । हेल्पलाइन टीम के शाहपुरा लीडर राजेश सैन ने बताया के बालाजी गौवंश हेल्पलाइन शाहपुरा सहित चार जिलों में अनाथ गौवंशों के हितार्थ कार्य करती हैं और अब तक 3000 से अधिक गौवंशों का निःशुल्क उपचार करवा चुकी है।

Next Story