अन्तरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस मनाया
शाहपुरा पेसवानी। वरिष्ठ नागरिक संस्थान, शाहपुरा के तत्वावधान अन्तरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। वरिष्ठ नागरिक संस्थान, शाहपुरा की ओर से संस्थान अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद वैष्णव, एवं सचिव बसंती लाल निर्वाण ने मंचासीन अतिथियों जिनमें रघुनन्दन सोनी, सभापति नगर पालिका शाहपुरा, वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार डॉ0 कैलाष मण्डेला, संचिना मंच अध्यक्ष रंगकर्मी रामप्रसाद पारीक एवं हास्य कवि दिनेष बंटी आदि अतिथियों का स्वागत किया गया। उसके पश्चात संस्थान के पूर्व अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह बूलियां ने संस्थान की गतिविधियों का परिचय देते हुए वरिष्ठ नागरिक मंच, शाहपुरा की ओर से शाहपुरा नगर चारों तरफ मुख्य सड़क पर डिवाईडर लगाने तथा सड़कों की हालात सुधारने एवं पेयजल समस्या को सुचारू करने हेतु ध्यान आकृषित किया।
संस्थान की ओर से वक्ता के रूप में संस्थान के अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद वैष्णव, इन्द्रमणी गर्ग, शक्ति सिंह पड़िहार, आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। कवि सत्येन्द्र मण्डेला ने बीच-बीच में अपने गीतों के माध्यम से बेहतरीन मंच संचालन किया। तत्पष्चात कवि दिनेष बंटी ने अपनी हास्य कविता ‘खाट पोळ म लग जावे है बुढ़ापा म भाया, सब आपस म कट जावे है बुढापा म भाया, मीठो खाऊं मन म आवै बुढ़ापा म भाया पर रोज कळाकंद खुण घर लावै बुढापा म भाया एवं जवानी नादानी है, तर्जुबा है बुढ़ापा, जवानी जोष है, होष है बुढ़ापा, जवानी में जितने भी खोट है उन सब का रिमोट है बुढ़ापा तथा बूढा सबको होना है बस इतना सा ध्यान रखो, ठेस ना कोई इनको पहुंचे इनका स्वाभिमान रखो सुनाकर कार्यक्रम को ऊंचाईयां प्रदान की। नाट्यकार संचिना मंच अध्यक्ष रामप्रसाद पारीक एवं सत्येन्द्र मण्डेला ने एक लघु नाटिका ‘‘पिताजी का चष्मा’’ प्रस्तुत कर समाज में बुढ़े माता-पिता के प्रति अपने दायित्व की ओर युवाओं को संदेष दिया।
कार्यक्रम में वरिश्ठ कवि एवं साहित्यकार डॉ. कैलाष मण्डेला ने अनेक उदाहरण प्रस्तुत कर वृद्धजनों के प्रति अपने दायित्व बोध पर संदेष परक विचार व्यक्त किये इसके अतिरिक्त उन्होंने देष में चर्चित पैरोडी पैसा कमाने वाले क्या तेरे मन में ना आई कैसे रहेगी तेरी माई भाव विभोर कर देने वाली पैरोडी प्रस्तुत कर विदेषों में रहने वाले युवाओं को देष में निवासरत माता-पिता के प्रति अपनी जिम्मेदारी का अहसास करवाया।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे सभापति नगरपरिषद्, शाहपुरा रघुनन्दन सोनी ने वरिष्ठ नागरिक मंच को हर संभव मदद का आष्वासन देते हुए कहा कि मेरा पूरा जीवन आपको समर्पित रहेगा। आपकी मंच के माध्यम से जो भी समस्याऐं आयेगी उसे पूरा करने का मैं सदैव प्रयास करूंगा।
कार्यक्रम के अन्त में वरिष्ठ नागरिक संस्थान, शापुरा की ओर से प्रति वर्श 80 वर्ष उपरान्त सम्मानित किये जाने वाले आठ वरिष्ठजनों जिनमें दुर्गा लाल धोबी, नाथू लाल कोली, कृपा शंकर गुजराती, पारीक, इन्द्रमणी गर्ग, देवेन्द्र बूलियां आदि का सम्मान किया गया।
अन्त में संस्थान अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद वैैैैैष्णव ने सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में राजेन्द्र बोहरा, रामस्वरूप काबरा, रामप्रसाद सेन, तेजपाल सिंह, रामेष्वर पारीक आदि उपस्थित थे।