गो सेवा का जुनुन , खुद जोधपुर मजदूरी कर गांव में चला रहा गोशाला

गो सेवा का जुनुन , खुद जोधपुर मजदूरी कर गांव में चला रहा गोशाला
X

शक्करगढ़ जब सेवा करने का मन हो और कुछ भी पास नहीं हो फिर भी मेहनत और लगन हर व्यक्ति को कामयाब जरूर बना देती हे ऐसा ही कुछ कर दिखाया हे ग्राम पंचायत बाकरा के उरना गांव के युवक अर्जुन ने करीबन एक वर्ष पूर्व 10 गायों से गांव में ही खुद की जमीन पर अर्जुन ने गोशाला शुरू की खुद के संघर्ष और मेहनत की वजह से वर्तमान में करीबन 50 गायों से ज्यादा हो गई ग्रामीणों ने बताया कि अर्जुन जोधपुर में मेहनत मजदूरी करता है गांव में गोशाला खोल रखी जिसमे 50 गाय हे 2 बीघा जमीन पर ज्वार बो रखी हे गायों को चारा पानी देने और उनकी सेवा करने के लिय 7 हजार रुपए हर माह वेतन देता हे

हाल ही में चार बीघा ज्वार और बोई गई अर्जुन ने बताया की मेरा लक्ष्य हे की ग्राम पंचायत बाकरा में एक भी गोवंश आवारा नही घूमे इसके लिए में प्रयास कर रहा हु शुक्रवार को जेसीबी लगा चार दिवारी के लिए नीव खुदाई गई मौके पर खेली और पानी का बोरिंग लगवा दिया

Next Story