आलोक सेन्ट्रल स्कूल में छात्र -छात्राओं ने किया गरबा डांडिया
शाहपुरा (भैरू लाल लक्षकार) । जिला मुख्यालय के आलोक सेन्ट्रल स्कूल में नवरात्रि पर मंगलवार को गरबा और डांडिया प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में तीन ग्रुपों ने भाग लिया। जिसमें 150 छात्राएं शामिल हुए प्रतियोगिता दोपहर तक चली। प्रतियोगिता में आरोही छिपा,महरीन छिपा, संस्कार वैष्णव, संदीप जाट, नगमा बानो, पुरुषोत्तम गुर्जर, भावना जाट, शिवानी जाट, रितिका मेहरा, आराध्या कुमावत ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया कार्यक्रम की शुरुआत माता रानी और देवी सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य वीरेंद्र व्यास ने अध्यक्षता की। स्कूल के प्रधानाचार्य वीरेंद्र व्यास ने बताया कि कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कन्हैया लाल धाकड़, विट्ठल शर्मा, जितेंद्र पाराशर, पवन सुखवाल, नटवर सोलंकी, आदि अतिथि उपस्थित थे। अतिथियों ने नवरात्रि के महत्व पर विचार प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता के समापन पर प्रत्येक राउंड में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। प्रथम राउंड में प्रथम स्थान पर महरीन छिपा, द्वितीय स्थान पर आराध्या कुमावत, तृतीय स्थान पर संदीप जाट रहे। तथा द्वितीय राउंड में प्रथम स्थान पर शिवानी जाट, द्वितीय स्थान पर पुरुषोत्तम गुर्जर, तृतीय स्थान पर प्रतीक रहे। तृतीय राउंड में प्रथम स्थान पर रितिका मेहरा, द्वितीय स्थान पर भावना जाट, तृतीय स्थान पर नगमा बानों रही।