अखंड रामधुनी का समापन कर, राम ने तीर से रावण के पुतले का वध कर किया दहन

अखंड रामधुनी का समापन कर, राम ने तीर से रावण के पुतले का वध कर किया दहन
X

पीपलूंद। दुर्गेश रेगर । शाहपुरा जिले के जहाजपुर उपखंड क्षेत्र के* पीपलूंद कस्बे में कई वर्षों से नवरात्रा के 9 दिनों तक अखंड रामायण पाठ कर विजयादशमी पर रावण के पुतले का दहन किया जाता है। इस अवसर पर पीपलूंद ग्राम विकास समिति अध्यक्ष रतनलाल टांक के तत्वधान में पीपलूंद बस स्टैंड पर स्थित हनुमान जी के मंदिर में नवरात्रा के 9 दिनों से चल रही अखंड रामधुनी का शनिवार को समापन हुआ। तत्पश्चात भगवान श्री राम लक्ष्मण और जानकी माता सीता की भव्य झांकियां सजा कर गाजे बाजे के साथ भव्य जुलूस निकाला गया। जुलूस पीपलूंद ग्राम के गली मोहल्ले से हो करके संपूर्ण नगर भ्रमण कर निकाला गया। इसके साथ ही विजयादशमी के पर्व पर शाम को राम-लक्ष्मण ने तीर लगा कर रावण का वध कर पुतले का दहन किया गया। ग्रामीणों ने कहा की यह दृश्य बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। और रावण दहन पर धर्म की विजय हुई और अधर्म का विनाश हो गया। ग्रामीण ने कहा की अहंकारी और घमंडी रावण का पुतला 2 मिनट में जलकर खाक हो गया। इसी दौरान शाम को भगवान श्री रामजी की महाआरती कर विजयादशमी पर्व धूमधाम हर्षोउल्लास के साथ में मनाया गया। इस अवसर पर रावण दहन को देखने के लिए सैकड़ों ग्रामीणो की भीड़ उमड़ पड़ी। इस मौके पर सभी ग्रामीण मौजूद रहे।

Next Story