ग्लोबल हैंड वॉशिंग दिवस पर विद्यार्थी को बताया हाथ धोने का महत्व

ग्लोबल हैंड वॉशिंग दिवस पर विद्यार्थी को बताया हाथ धोने का महत्व
X

शाहपुरा (भैरू लाल लक्षकार) । राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना आरयूआईडीपी की सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई के जागरूकता कार्यक्रम के तहत परियोजना कार्यो की जानकारी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंड गेट शाहपुरा कार्यक्रम में सहायक सामाजिक विकास एवं जेंडर सपोर्ट महेंद्र सिंह राणावत ने उपस्थित विधार्थियो को बताया की हाथ धोने की सेवन स्टेप के बारे में जानकारी दी।

बच्चों को बताया कि खाना खाने से पहले खाना खाने के बाद शौचालय में सोच के बाद साबुन से हाथ धोने की सेवेन स्टेप के बारे में जानकारी दी विद्यालय जागरुकता कार्यक्रम में विद्यार्थियों को बताया कि आपके घरों के सेप्टिक टैंकों से निकलने वाले मल-जल को टैंकों में भरकर जहाजपुर रोड धरती देवरा के पास में बन रहे एफएसटीपी में ले जाया जाएगा, वहां इसको ट्रीट कर खाद बनाया जाएगा और वानिकी, पेड़ो में उपयोग लिया जाएगा इसे निस्तारण के समय जो गंदगी होती थी उस गंदगी से निजात मिलेगी कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक देवी लाल बलाई वर्षा व्यास अध्यापक का सहयोग रहा ।

Next Story